Rajasthan PTET Counselling 2023, 2 Year & 4 Year Counselling Full Process

Rajasthan PTET Counselling 2023, 2 Year & 4 Year Counselling Full Process : PTET 2 Year Bed Counselling 2023, PTET 4 Year Bed Counselling 2023 Start, PTET 2 Year and 4 Year Bed Counselling 2023 Full Process, PTET Counselling 2023, Rajasthan PTET Counselling kaise kare, ptet 2023 counselling kaise kare, ptet 2023 counselling karane ke kitane paise honge.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम चिराग और आज के इस लेख में आपको राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 के सम्बन्ध में बात करने वाला हु| आप में से बहुत सारे विद्यार्थी बार-बार एक मेसेज कर रहे है की PTET 2 Year & PTET 4 Year Counselling कैसे करे तो आज के इस लेख में आप सभी को में कुछ आसन स्टेप बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से PTET 2023 Counselling Process में हिस्सा ले पायेंगे|

Rajasthan PTET Counselling 2023
Rajasthan PTET Counselling 2023, 2 Year & 4 Year Counselling Full Process 2

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग तिथियां 2023 : गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा ने 22 जून 2023 को पीटीईटी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। पीटीईटी परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की गई थी। पीटीईटी परीक्षा के माध्यम से, छात्रों को 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है और 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स. राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 2 साल का कोर्स और पीटीईटी 2023 काउंसलिंग 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स सीट आवंटन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परिणाम घोषित होने के बाद आयोजित किया जाएगा। इस पोस्ट में, हम आपको पीटीईटी काउंसलिंग पंजीकरण, कॉलेज की पसंद के बारे में पूरी जानकारी देंगे । पंजीकरण प्रक्रिया, पंजीकरण शुल्क।

आयोजन का नामपीटीईटी काउंसलिंग शेड्यूल 2023
पीटीईटी परिणाम22 जून 2023
पीटीईटी प्रथम राउंड काउंसलिंग 2023 अधिसूचना25 जून 2023
प्रथम दौर की काउंसलिंग पंजीकरण प्रारंभ तिथि25 जून 2023
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि05 जुलाई 2023
काउंसलिंग शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 5,000/- रु.05 जुलाई 2023
कॉलेज चॉइस लॉकिंग तिथियां01 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023 तक
प्रथम राउंड सीट आवंटन परिणाम11 जुलाई 2023
सीट की पुष्टि (प्रवेश शुल्क रु. 22000/- का भुगतान करें)11 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023
कॉलेज में रिपोर्टिंग11 जुलाई 2023 से 17 जुलाई 2023
अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण13 जुलाई 2023 से 18 जुलाई 2023
ऊपर की ओर आंदोलन के बाद कॉलेज आवंटन24 जुलाई 2023
ऊर्ध्वगमन के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग25 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023
दूसरे दौर का पंजीकरण01 अगस्त 2023 (अपेक्षित)
दूसरे दौर के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023 (अपेक्षित)
दूसरे दौर की आवंटन तिथि18 अगस्त 2023 (अपेक्षित)
सीट की पुष्टि (प्रवेश शुल्क रु. 22000/- का भुगतान करें)25 अगस्त 2023 (अपेक्षित)
कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट (मॉप अप) राउंड30 अगस्त 2023 – 07 सितंबर 2023 (संभावित)
सत्र आरंभ तिथि 15 सितम्बर 2023 (अपेक्षित)

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग पंजीकरण 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पीटीईटी परिणाम 2023।
  • पीटीईटी रैंक कार्ड या स्कोरकार्ड।
  • Aadhar Card.
  • 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट.
  • 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट.
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट और डिग्री.
  • जाति प्रमाण पत्र.
  • अधिवास प्रमाणपत्र।
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • यदि लागू हो तो ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो.
  • हस्ताक्षर।

Steps To Apply Online Rajasthan PTET Counselling 2023

1. पी. टी.ई.टी. – 2023 चार वर्षीय बी. ए. बी.एड. / बी. एस. सी. बी.एड. एवं दो वर्षीय प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 22.06.2023 को अधिकृत वेबसाईट www.ptetggtu.com पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा की अंकतालिका में अभ्यर्थी की श्रेणी इत्यादि का अंकन किया गया है। अभ्यर्थी जाँच ले कि उसके तथ्य / डाटा सही है अथवा नहीं।

2. पी. टी.ई.टी. – 2023 में प्रविष्ट सभी अभ्यर्थियों का बिना किसी कट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी इस टेस्ट में अपने प्राप्त अंकों के आधार पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) शुल्क 5000 /- रूपया जमा करवा कर काउंसलिंग में भाग ले सकता है।

3. अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, श्रेणी, उप श्रेणी एवं परीक्षा प्राप्तांक आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन होगा।

अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टि से महाविद्यालय चयन हेतु दिये जाने वाले विकल्प (Choices) मे अधिकतम विकल्प भरें। अभ्यर्थी सभी उपलब्ध महाविद्यालयों को विकल्प के रूप में चयन कर सकता है। महाविद्यालय विकल्प देने की कोई सीमा नहीं है। अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन भरने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात् अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा ।

4 प्रवेश के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग द्वारा महाविद्यायल चयन / आवंटन एवं अन्य प्रक्रियाओं का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगा-

विवरणतिथि
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना25.06.2023 से 05.07.2023
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रु 5000/- जमा करवाने के पश्चात)01.07.2023 से 08.07.2023
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना11.07.2023
प्रवेश हेतु शुल्क 22000/- / बैंक/ ऑनलाइन / ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना|11.07.2023 से 15.07.2023
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ)11.07.2023 से 17.07.2023
अप्वार्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन (महाविद्यालय में रिपोर्ट के पश्चात)13.07.2023 से 18.07.2023
अप्वार्ड मूवमेंट के पश्चात महाविद्यालय आवंटन की सूचना 24.07.2023
अप्वार्ड मूवमेंट पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग 25.07.2023 से 30.07.2023

4. रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल ऑनलाईन अथवा ई-मित्र एवं शेष शुल्क उपर्युक्त वर्णित तिथियों में बैंक समयावधि में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में ऑनलाईन पेमेंट गेटवे व ई-मित्र के माध्यम जमा किया जायेगा ।

5. ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभ्यर्थी को अंक तालिका में दी गई काउंसलिंग आई.डी. इत्यादि का उपयोग करते हुए 5000 /- रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी पीटीईटी- 2023 के अपने मूल आवेदन-पत्र में दर्शाए गये केटेगरी (GEN,SC,ST,OBC,SBC, MBC, EWSetc.) तथा सब केटगरी ( Divorece / PH / Defence etc.) की जाँच कर ले तथा अपने पास मूल दस्तावेज उपलब्ध हो इसकी भी जाँच कर लें । जाति प्रमाण-पत्र वैध एवं अवधि निर्धारित का होना चाहिए ।

6. महाविद्यालयों के चयन हेतु पीटीईटी – 2023 की अधिकृत वेबसाईट पर स्थित महाविद्यालयों की सूची के नाम, पता इत्यादि स्पष्ट कर लें एवं इन महाविद्यालयों के बारें में सम्पूर्ण जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें तदुपरान्त ही काउंसलिंग हेतु अधिक से अधिक कॉलेजो का चयन कर ही लॉक करना उचित रहेगा। All Rajasthan का चयन अति सावधानी से करे। कॉलेज चॉइस लॉक करने में जल्दबाजी न करें एक बार लॉक होने पर पुनः कॉलेज विकल्प का चयन नहीं होगा ।

7. अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित नहीं होने पर 200 /- रूपये कटौती करके 4800 / – रिफण्ड हो

जायेंगे, किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त ऑनलाईन रिपोर्टिंग नहीं करने पर व शेष शुल्क जमा नही करवाने पर अभ्यर्थी के 600/- रूपये काटकर 4400 /- रूपये रिफण्ड होंगे। रिफण्ड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खातें में ही होंगे। अतः रजिस्ट्रेशन के समय बैंक विवरण यथा नाम, खाता संख्या, IFSC CODE इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरें

8. काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। तत्पश्चात अभ्यर्थी ऑनलाईन (Student Login) द्वारा सभी वाछनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके पश्चात शुल्क की शेष राशि रूपयें 22000 /- ऑनलाईन / ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई करने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश Confirm होगा तथा अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आवंटन – पत्र को डाउनलोड कर उनका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।

9. अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गये महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क 22000 / – फीस जमा होने और महाविद्यालय

द्वारा Verification होने के उपरान्त ही Upward Movement कर सकता है। Upward Movement के उपरान्त नया महाविद्यालय आवंटित नही होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित महाविद्यालय जिस पर अभ्यर्थी ने ऑनलाईन रिपोर्टिंग की थी, वही महाविद्यालय आवंटित रहेगा और किसी भी स्थिति में फीस रिफण्ड नही होगी। Upward Movement होने पर नये आवंटित महाविद्यालय में Online reporting करनी होगी । पुनः फीस तथा Documents अपलोड करने की आवश्यकता नही है। 10. अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और 5000 + 22000 = 27000/- शुल्क जमा करवानें,

ऑनलाईन रिपोर्टिंग व महाविद्यालय द्वारा Verification हो जाने के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नही होगा। अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नही होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश माना जायेगा और शुल्क रिफण्ड नही होगा |

11. महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है और समस्त प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा चुने गये

महाविद्यालय, उपलब्ध सीटे, संकाय, विषय, अभ्यर्थी की केटेगरी और सब केटेगरी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ही होती है। एक बार काउंसलिंग प्रारम्भ होने के बाद आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नही है यथा कैटेगरी, सब कैटेगरी इत्यादि ।

12. सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व जाँच ले कि उनके द्वारा आवेदन-पत्र में दर्शाए गये सभी तथ्य सही है और उनके पास अर्हता, कैटेगरी ( अर्हता परीक्षा में GEN व EWS के लिए 50% व SC/ST/OBC/SBC/MBC/PH/Widow/Divorce के लिए 45% से उत्तीर्ण) से सम्बन्धित सम्पूर्ण दस्तावेज पूर्ण एवं सही है। इसमें किसी प्रकार की भिन्नता होने पर प्रवेश निरस्त माना जायेगा और प्रवेश शुल्क वापस नही होगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी।

13. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये समय-समय पर राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, NCTE अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश लागू होंगे।

14. अभ्यर्थी के दस्तावेजों के सत्यापन की पूर्ण जिम्मेदारी आवंटित महाविद्यालय की होगी ।

15. जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नही करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा ।

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2023 सीट आरक्षण

वर्गपीटीईटी काउंसलिंग सीट आरक्षण
अनुसूचित जाति16% सीटें
अनुसूचित जनजाति12% सीटें
ओबीसी/एमबीसी21% सीटें
औरत20% सीटें
शारीरिक रूप से विकलांग5% सीटें
भूतपूर्व सैनिक5% सीटें
ईडब्ल्यूएस10% सीटें

Rajasthan PTET Counselling 2023 Important Link

PTET 2023 ResultClick Here
PTET 2023 Admit CardClick Here
PTET 2023 2 Year Cut Off MarksClick Here
PTET 2023 4 Year Cut Off MarksClick Here
PTET 2023 Counselling Important DocumentRoll Number
Application ID
Name
Mother Name
Date Of Birth
Bank Dairy
NotificationClick Here
Official Websiteptetggtu.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top