Rajasthan PTET 2023 Correction Form ऐसे करे फॉर्म में करेक्शन

Rajasthan PTET 2023 Correction Form, Result और अन्य जानकारी इस पोस्ट में दी गई है| गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा पीटीईटी 2023 करेक्शन फॉर्म जारी कर दिए है, अगर अभ्यर्थी ने आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती की हो तो वह 10 जून 2023 तक सुधार कर सकता है| GGTU ने करेक्शन फॉर्म तिथि 06 जून 2023 से 10 जून 2023 तक रखी है, नियत अवधि के अन्तराल में अभ्यर्थि अपने आवेदन में हुई गलती का सुधारा कर सकते है|

 Rajasthan PTET 2023 Correction Form

राजस्थान पीटीईटी 2023 करेक्शन पैनल शुरू कर दिया गया है। सभी आवेदक जो अपने पीटीईटी फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.ptetggtu.com/ खोलकर कर सकते हैं । यदि आपने प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (पीटीईटी 2023) के लिए आवेदन किया है तो आप राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो के दौरान फॉर्म को संपादित कर सकते हैं । यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के आवेदन पत्र में सभी विवरण सही और सत्यापन योग्य होने चाहिए। इसलिए राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र 2023 में सुधार करने से पहले प्रमाण पत्र और मार्कशीट से विवरण सत्यापित करें।

Organization Name Goving Juru Tribe University Banswara
Exam Name Rajasthan Pre Teacher Education Test
Category Rajasthan PTET Cut Off 2023
PTET 2023 Exam Date 21 may 2023
Total candidates 5.21 Lakh
Total Question 200
Total Marks 600
Negative Marking No
Exam Mode Offline
PTET Cut off Release date July – August 2023
Official Website ptetggtu.com

 Rajasthan PTET 2023 Correction Form Date

PTET 2023 Correction Form Date बोर्ड द्वारा अस्थायी रूप से 06 जून 2023 को जारी की जाएगी । इसके बाद सभी आवेदक करेक्शन पैनल के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। आवेदक को अपने पीटीईटी फॉर्म में सुधार करवाने के लिए अलग से शुल्क नहीं देना होगा। पीटीईटी के फॉर्म की आखिरी तारीख के बाद और पीटीईटी के रिजल्ट के बाद दो बार पीटीईटी का करेक्शन पैनल शुरू होता है।

PTET 2023 Correction Form
Rajasthan PTET 2023 Correction Form ऐसे करे फॉर्म में करेक्शन 3
Events Dates
Start of Rajasthan PTET 2023 Application Form Correction 06 June 2023
Last date for Rajasthan PTET 2023 Application Form Correction 10 June 2023

How To Do Rajasthan PTET 2023 Application Form Correction?

अगर आपने भी अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती की है तो आपको अभी उस गलती को सही करना होगा, अन्यथा जब आपको कॉलेज आवंटित की जायेगी तब समस्या का सामना करना पढ़ सकता है| हमने आपको स्टेप bye स्टेप बताया है की किस प्रकार से आप आपके आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है-

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|

स्टेप 2- अपने कोर्स का चयन करे जिससे आपने आवेदन किया था|

स्टेप 3- अब आपको राईट साइड में Correction Panel का विकल्प मिलेगा|

स्टेप 4- Correction Panel पर क्लिक करे|

स्टेप 5-  अब अपना नाम दर्ज करे, पिताजी का नाम और जन्म तिथि भरकर सबमिट करे|

स्टेप 6- इसके पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) जाएगा|

7

Official Webstie ptetggtu.com
Homepage ptet2023.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top